हाथरस कांड की जांच कर रही SIT को 10 दिन का और मिला वक्त, आज ही सौंपनी थी रिपोर्ट

अवनीश कुमार

बुधवार, 7 अक्टूबर 2020 (10:42 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras) में गुड़िया (काल्पनिक) न्याय दिलाने के लिए योगी सरकार के द्वारा गठित की गई एसआईटी (SIT) टीम को आज अपनी रिपोर्ट शासन को प्रस्तुत करनी थी। जांच में कुछ अन्य बिंदु भी बढ़ाएं गए जिनको लेकर भी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करनी है।
 
इसके चलते एसआईटी 10 दिन का और समय दिया गया है। बताते चलें कि हाथरस के 1 गांव बुलगढ़ी में गुड़िया (काल्पनिक) के साथ हुए अपराध की जांच के लिए योगी सरकार ने गृह सचिव भगवान स्वरूप की अध्यक्षता वाली 3 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया था और निर्देश दिए थे बुधवार को हाथरस कांड से जुड़ी निष्पक्ष जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
 
हाथरस कांड में इस दौरान कुछ बिंदु और सामने आए थे जिसके चलते जांच का दायरा बढ़ने की वजह से प्रमुख सचिव (गृह) ने 10 दिन का और वक्त दिया है। स्पष्ट निर्देश दिए हैं घटना से जुड़ी हर बिंदु की निष्पक्ष जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
 
गौरतलब है कि घटना के ठीक बाद एसआईटी ने एक प्रारंभिक रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपी थी जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हाथरस के एसपी, सीओ समेत 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी