पोस्टर में 3 जून को मुसलमानों से कारोबार बंद रखने की अपील की गई थी साथ ही 5 जून को मुसलमानों से जेल भरो आंदोलन की अपील की गई थी। पोस्टर में लिखा गया- नामूसे रसालत के लिए मुसलमानों से जेल भरो आंदोलन की अपील, 5 जून 2022, इतवार, सुबह 11:30 बजे, रजबी रोड, कानपुर हजरत सादिक शाह की दरगाह चौराहे से।
पोस्टर में यह भी लिखा गया- जबरन दुकानें बंद नहीं कराई जाएंगी। गैर मजहबी भाइयों पर कोई दबाव नहीं बनाया जाएगा, न ही बंदी के दिन कोई जुलूस, धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। हालांकि परिवार का मानना है कि हयात को जबरन फंसाया गया है।
पुलिस कमिश्नर विजय मीणा के मुताबिक इस मामले में अब तक 36 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 45 नामजद और 1000 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया गया है। हिंसा मामले में अब तक 3 FIR दर्ज हो चुकी हैं। दो FIR पुलिस द्वारा दर्ज की गई हैं, जबकि एक यतीमखाना के पास चंदेश्वर हाते में रहने वाले लोगों ने दर्ज करवाई है।