लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार जल्द ही जनसंख्या नियंत्रण कानून (population control bill) लाने जा रही है। राज्य विधि आयोग ने उत्तर प्रदेश जनसंख्या (नियंत्रण, स्थिरीकरण एवं कल्याण) विधेयक-2021 का मसौदा तैयार कर लिया है। आयोग ने विधेयक का प्रारूप अपनी सरकारी वेबसाइट पर अपलोड किया है और 19 जुलाई तक जनता से इस पर राय मांगी गई है। सब कुछ अनुकूल रहा तो विधानसभा चुनाव से पहले यह बिल सदन में लाया जा सकता है। आइए जानते हैं जनसंख्या नियंत्रण कानून के मसौदे से जुड़ी प्रमुख बातें...