केजरीवाल का सवाल, क्या उत्तराखंड के लोगों को फ्री बिजली नहीं मिलनी चाहिए?

शनिवार, 10 जुलाई 2021 (14:01 IST)
देहरादून। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को उत्तराखंड के भाजपा सरकार पर महंगी बिजली को लेकर निशाने पर लिया। उन्होंने सवाल किया कि क्या उत्तराखंड के लोगों को फ्री बिजली नहीं मिलनी चाहिए।
 
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, 'उत्तराखंड खुद बिजली बनाता है, दूसरे राज्यों को बेचता भी है। फिर उत्तराखंड के लोगों को इतनी महंगी बिजली क्यों? दिल्ली अपनी बिजली नहीं बनाता, दूसरे राज्यों से खरीदता है। फिर भी दिल्ली में बिजली फ्री क्या उत्तराखंड वासियों को फ्री बिजली नहीं मिलनी चाहिए? कल देहरादून में मिलते हैं।'
 

उत्तराखंड खुद बिजली बनाता है, दूसरे राज्यों को बेचता भी है।फिर उत्तराखंड के लोगों को इतनी महँगी बिजली क्यों?

दिल्ली अपनी बिजली नहीं बनाता,दूसरे राज्यों से ख़रीदता है।फिर भी दिल्ली में बिजली फ़्री

क्या उत्तराखंड वासियों को फ़्री बिजली नहीं मिलनी चाहिए?

कल देहरादून में मिलते हैं

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 10, 2021
इस बीच उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट कर कहा कि कर्नल अजय कोठियाल को भाजपा की सरकार ने गिरफ्तार कर लिया है। ये बहुत ही शर्म की बात है। उनका गुनाह? उन्होंने उत्तराखंड की जनता के लिए 24 घंटे मुफ्त बिजली मांगी। कोठियाल जैसे सच्चे देशभक्त को गिरफ्तार करने वाली भाजपा सरकार को उत्तराखंड की जनता जवाब देगी।

आप नेताओं ने प्रदेश सरकार पर बिजली फ्री करने के मुद्दे पर जनता में भ्रम पैदा करने का आरोप लगाया है। पार्टी ने इस मामले में मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच करने का ऐलान किया है। आप नेता केजरीवाल रविवार को देहरादून आ सकते हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी