कानपुर। सपा के कद्दावर नेता रहे व सपा अध्यक्ष अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव ने बुधवार को सेक्युलर मोर्चे का गठन कर लिया। जिसके बाद से राजनीति में बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी ने भी पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि जो अपने पिता और चाचा को नहीं पहचानेगा उसे आगामी लोकसभा में जनता भी नहीं पहचानेगी।
इससे अखिलेश यादव और मायावती का सपना धरा का धरा रह जाएगा। हालांकि अभी गठबंधन से पहले देखते रहना क्या-क्या होता है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा आरएसएस पर टिप्पणी करने पर कहा कि पप्पू की जितनी बुद्धि है उतना ही कहेगा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी भारतीय मीडिया में तर्कसंगत कुछ बोल नहीं पाते और विदेशी मीडिया में इंटरव्यू देते हैं। इससे कांग्रेस की तो छवि खराब होती ही है साथ ही भारत की भी छवि खराब होती है।
उन्होंने कहा कि अभी तक राहुल गांधी अपने को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार मानते थे लेकिन जनता के मूड को देखते हुए अब स्वयं कहने लगे कि मैं प्रधानमंत्री की रेस में नहीं हूं, जिससे साफ होता है कि केन्द्र में आगामी सरकार एक बार फिर नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारी बहुमत से बनेगी।
अटल बिहारी वाजपेयी की तेरहवीं संस्कार में विधायक नीलिमा कटियार, प्रदेश महामंत्री सलिल विश्नोई, जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी, महामंत्री सुनील बजाज, राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर, अजय अग्निहोत्री, राकेश सोनकर आदि मौजूद रहें।