पेट्रोल डीजल के दाम पिछले 20 दिनों में 10 रुपए प्रति लीटर बढ़ गए। इस वजह से बच्चों को स्कूल बस, वैन या टैक्सी से स्कूल जाने के लिए ज्यादा किराया देना होगा। भावेश ओझा के अनुसार, इस वर्ष स्कूल वैन के 1200 के बजाए 1500 रुपए प्रति माह देने होंगे।
स्टेशनरी संचालक सुमित झा ने बताया कि इस वर्ष स्टेशनरी की कीमतों में 15 से 25 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। कॉपी, किताब, पेन, पेन्सिल जैसी आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ने से पैरेंट्स परेशान नजर आ रहे हैं। कॉपियां 20 से 25 प्रतिशत बढ़ी है और किताबें भी 10 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ गए।