शाहजहांपुर में सपा नेता को मिली लोकसभा चुनाव न लड़ने की धमकी, प्राथमिकी दर्ज

Webdunia
शुक्रवार, 27 अक्टूबर 2023 (14:36 IST)
शाहजहांपुर (यूपी)। समाजवादी पार्टी (सपा) नेता राजेश कश्यप ने शुक्रवार को दावा किया कि उन्हें फोन पर आगामी लोकसभा चुनाव न लड़ने की धमकी दी गई है। कश्यप ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
 
सपा नेता ने बताया कि किसी अनजान व्यक्ति ने 18 अक्टूबर को फोन करके मुझे आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की धमकी दी और उसके बाद 19 अक्टूबर को भी फोन किया तथा बाद में भी दर्जनों कॉल की गईं। मैंने पुलिस को सूचना दे दी है।
 
पुलिस क्षेत्राधिकारी बीएस वीरकुमार ने बताया कि कश्यप की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (आपराधिक धमकी) और 507 (फोन पर धमकी) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा धमकी देने वाले का पता लगाया जा रहा है।
 
इस संदर्भ में समाजवादी पार्टी की जिला इकाई के अध्यक्ष तनवीर खान ने बताया कि राजेश कश्यप शाहजहांपुर लोकसभा (सुरक्षित) सीट से संभावित उम्मीदवार हैं। खान ने कहा कि कश्यप लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं और क्षेत्र में उनका जनसंपर्क अभियान चल रहा है, कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें फोन करके चुनाव नहीं लड़ने की धमकी दी है। खान ने कहा कि सपा ने कश्यप की सुरक्षा की मांग की है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख