Ballia Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के पकड़ी थाना क्षेत्र के उससा गांव में कुछ लोगों ने संत रविदास की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रतिमा के दाहिने हाथ की कोहनी और अंगुली को अज्ञात लोगों ने क्षतिग्रस्त किया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि इस मामले में अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। क्षतिग्रस्त प्रतिमा की मरम्मत कराई जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है तथा एहतियात के तौर पर मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।