कानपुर। उत्तरप्रदेश के कानपुर में थाना चौबेपुर के अंतर्गत बिकरू गांव में हुए बिकरू कांड की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, परत-दर-परत चीजें खुलकर सामने आ रही हैं। बिकरू कांड को अंजाम देने से कुछ घंटे पहले शातिर अपराधियों ने जमकर शराब पी थी।
इस बात की पुष्टि एनकाउंटर में मारे गए अतुल के घर से हो रही है और एक बात यह भी स्पष्ट हो गई है कि पुलिस की तैयारियों से कई गुना ज्यादा तैयारी अपराधी विकास दुबे के साथी अपराधियों ने कर रखी थी। जिसके चलते उन्होंने पुलिस पर हमला करने से पहले जमकर शराब की पार्टी की थी। इसका खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने एनकाउंटर में मारे गए अपराधी विकास दुबे के चचेरे भाई अतुल दुबे के मकान का ताला तोड़ घर के अंदर प्रवेश किया और छानबीन शुरू की।
उन्होंने पाया कि पूरे घर में महंगी शराब की काफी मात्रा में खाली बोतलें भी पड़ी थीं और गिलास भी ठीक-ठाक मात्रा में पड़े हुए थे जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि घटना वाले दिन लगभग 20 से 25 शातिर अपराधी मुठभेड़ में मारे गए अपराधी अतुल के साथ मौजूद थे और खाने-पीने का भी इंतजाम था।
सबसे खास बात यह देखने को मिली कि एनकाउंटर में मारे गए अपराधी अतुल ने घर में देसी जिम बना रखी थी। जिम में डंबल भी मिले हैं। यहां लटकने के लिए सीढ़ी का इस्तेमाल होता था जबकि पुशअप के लिए जुगाड़ से व्यवस्था की गई थी। पड़ोसियों की अगर मानें तो अतुल के घर में ज्यादातर बाहरी लोग ही आकर ठहरते थे। उसके साथ उसकी पत्नी बेटा व अन्य कोई भी सदस्य नहीं रहता था और वह अकेला यहां पर रहता था।
पड़ोसियों ने कहा कि बहुत लंबा समय हो गया है जबकि उसके परिवार को भी नहीं देखा है और वे कहां रहते हैं, इसकी भी जानकारी नहीं है। वहीं पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस के आने के पहले ही अपराधी विकास दुबे को सूचना मिल चुकी थी जिसके चलते मुठभेड़ में मारे गए अतुल दुबे के घर के अंदर शराब का सेवन करते हुए पुलिस पर हमला करने की तैयारी की गई थी।
नौकरानी व बहू के साथ पड़ोसी गिरफ्तार : सोमवार देर रात चौबेपुर पुलिस ने 2 महिलाओं के साथ 1 और व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है जबकि 4 दिन बीत जाने के बाद भी अपराधी विकास दुबे अपने अन्य साथियों के साथ पुलिस के पकड़ अभी दूर है। बताते चलें कि बिकरू कांड में सोमवार को जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने पड़ोसी सुरेश वर्मा, रिश्तेदार क्षमा व नौकरानी रेखा अग्निहोत्री पर 120बी के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।