उप्र में बेमौसम बारिश किसानों के लिए बनी मुसीबत, आलू-सरसों की फसलों को पहुंचा नुकसान

Webdunia
शनिवार, 7 मार्च 2020 (12:22 IST)
मथुरा। उत्तरप्रदेश के मथुरा जनपद में बेमौसम बारिश से किसानों को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है। ब्रज में बुधवार-गुरुवार की रात पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक से ओले बरसने और शुक्रवार सुबह तेज बारिश से जनपद में गेहूं की फसल में अब तक 50 तो आलू और सरसों में 70 से 80 प्रतिशत तक के नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
ALSO READ: Weather update : उप्र में मौसम ने बदली करवट, कई क्षेत्रों में बारिश
इस संबंध में सरकार ने जिलाधिकारी को 72 घंटों के अंदर प्राथमिक सर्वे रिपोर्ट देकर किसानों को फौरी राहत के तौर पर बीमा की 25 प्रतिशत राशि दिलवाने के लिए त्वरित कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। सरकार के प्रतिनिधि एवं ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने भी स्वयं कई गांवों का दौरा कर जिला प्रशासन को 3 दिन में उचित कार्रवाई पूरी करने को कहा है।
 
कृषि और राजस्व विभाग की टीमें ओलावृष्टि और बारिश से हुए फसल के नुकसान के आकलन में जुटी रहीं। प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक गेहूं की फसल 40 से 50 प्रतिशत प्रभावित है जबकि आलू और सरसों की फसल में 70 से 80 प्रतिशत तक नुकसान हुआ है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख