प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही प्रथम चरण में पांच बटालियन गठित की जाएगा। इसके लिए कुल 1,913 नए पदों का सृजन किया जाएगा। इस विशेष सुरक्षा बल को असीमित शक्तियां भी दी जाएंगी। इस विशेष सुरक्षा बल को अपनी ड्यूटी स्थल पर बिना किसी वारंट के किसी भी संदिग्ध को गिरफ्तार और तलाशी लेने का भी अधिकार होगा।
यह बल प्रदेश में हाईकोर्ट, जिला न्यायालयों, प्रशासनिक कार्यालयों व परिसरों व तीर्थ स्थलों, मेट्रो रेल, हवाई अड्डा, बैंक व अन्य वित्तीय, शैक्षिक और औद्योगिक संस्थानों की सुरक्षा करेगा। सूत्रों ने बताया कि विशेष सुरक्षा बल के पांच बटालियनों के गठन पर कुल 1747.06 करोड़ रुपए खर्च अनुमानित है। इसमें वेतन, भत्ते व अन्य व्यवस्थाएं भी शामिल हैं।