झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने को UP सरकार ने दी हरी झंडी, अब यह होगा नया नाम

बुधवार, 29 दिसंबर 2021 (21:34 IST)
झांसी। झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलने के रेलवे के प्रस्ताव को उत्तरप्रदेश सरकार ने मंजूरी दे दी है। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसे लेकर अनापत्ति दे दी थी।
ALSO READ: MP : नेमावर हत्याकांड की जांच CBI से कराने की सिफारिश
अब आने वाले दिनों में झांसी स्टेशन को वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन नाम से जाना जाएगा। भाजपा के राज्यसभा सांसद प्रभात झा सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कुछ वर्ष पहले झांसी में आयोजित रेलवे की बैठक में झांसी का नाम रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर किए जाने की मांग की थी।

Koo App
उत्तर प्रदेश का ’झाँसी रेलवे स्टेशन’ अब ’वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन’ के नाम से जाना जाएगा।
 
- Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 29 Dec 2021

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी