बताते चलें कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देर शाम सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक करते हुए 'उत्तरप्रदेश विशेष सुरक्षा बल' (Uttar Pradesh Special Security Force : UPSSF) के गठन का निर्णय लिया है और इसी के क्रम में उन्होंने राज्य में 'उत्तरप्रदेश विशेष सुरक्षा बल' के गठन की प्रक्रिया प्रारंभ करने के निर्देश भी दिए हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय की मांग के अनुसार मेट्रो रेल, एयरपोर्ट, औद्योगिक संस्थानों, बैंकों एवं अन्य वित्तीय संस्थानों आदि के साथ-साथ जनपदीय न्यायालयों की सुरक्षा हेतु विशेष प्रशिक्षित बल की जरूरत होती है। इसके दृष्टिगत एक स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के गठन की आवश्यकता है, जो प्रोफेशनल ढंग से सुरक्षा कार्यों को संपादित करे।
यह बल उत्तरप्रदेश में मेट्रो रेल, एयरपोर्ट, औद्योगिक संस्थानों, बैंकों, वित्तीय संस्थानों, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, ऐतिहासिक, धार्मिक व तीर्थस्थलों एवं अन्य संस्थानों, जनपदीय न्यायालयों आदि की सुरक्षा हेतु उपलब्ध कराया जाएगा।