उत्तरप्रदेश की इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में हिंसा और पथराव, आधा दर्जन छात्र घायल, इस बात को लेकर गार्डों से हुआ था विवाद
प्रयागराज। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में सोमवार को छात्रों और सुरक्षाकर्मियों में जमकर हंगामा हुआ। विश्वविद्यालय में एक छात्र नेता को वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी ने घुसने नहीं किया। इसके चलते तनातनी हो गई। देखते-देखते मामला संघर्ष में तब्दील हो गया, लाठीचार्ज, पथराव और फायरिंग भी हो गई। इसमें कई छात्र चोटिल भी हुए हैं। विवाद बढ़ता हुए देखकर प्रयागराज कमीश्नर, डीएम समेत तमाम अधिकारी यूनिवर्सिटी पहुंच गए। फिलहाल स्थिति नियत्रंण में है, दोनों पक्षों को बीच बातचीत चल रही है।
छात्रों का आरोप है कि कुछ देर बाद विश्वविद्यालय के अंदर बड़ी संख्या में गार्ड आ गए। उन्होंने गेट बंद करके छात्रों पर लाठियां चलानी शुरू कर दीं। इस लाठीचार्ज में छात्र नेता विवेकानंद पाठक, एलएल बी के छात्र अमित समेत आधा दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गए।
गुस्साए छात्रों ने वाहनों में लगाई आग : छात्रों के साथ मारपीट की सूचना जैसे ही अन्य छात्रों को मिली तो वे आक्रोशित होकर यूनिवर्सिटी कैंपस में उत्पात मचाने लगे। वहां खड़े वाहनों को क्षतिग्रस्त करते हुए आग के हवाले कर दिया। मौके पर कई थानों की फोर्स ने पहुंच कर हल्का बल प्रयोग करते हुए स्थिति को नियत्रंण में कर लिया है।