यूपी STF से मुठभेड़ में इनामी बदमाश ढेर, 1 लाख का इनाम घोषित था

हिमा अग्रवाल
बुधवार, 26 फ़रवरी 2025 (10:24 IST)
Bounty crook killed : यूपी एसटीएफ (UP STF) से बदमाशों के साथ थाना मुंडाली मेरठ (Meerut) क्षेत्र में आज गुरुवार, 26 फरवरी को मुठभेड़ हुई है जिसमें एक बदमाश (Rogue) गंभीर रूप से घायल हुआ था जिसको उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। बदमाश की पहचान जीतू (Jeetu) उर्फ जितेन्द्र निवासी आसौंदा सिवान, थाना आसौंदा, जिला झज्जर (हरियाणा) के रूप में हुई है। उस पर गाजियाबाद से थाना टीला मोड़ के 2023 के हत्या के केस में वांछित होने पर 1 लाख का इनाम घोषित हो रखा था।ALSO READ: Delhi : रोहिणी में पुलिस से मुठभेड़, एक हमलावर हुआ घायल, भाऊ गैंग के 3 बदमाश गिरफ्तार
 
झज्जर में एक डबल मर्डर कर रखा था : जितेंद्र ने 2016 में झज्जर में एक डबल मर्डर कर रखा था जिसमें उसको आजीवन कारावास हो गया था। इसी मुकदमे में 2023 में पैरोल पर आया था। पर पैरोल जम्प करके वह फरार हो गया और सुपारी लेकर थाना तिलामोड़ गाजियाबाद में कई गोली मारकर हत्या कर दी थी जिसमें 2023 से वह फरार चल रहा था।ALSO READ: शामली एनकाउंटर में UP STF को बड़ी सफलता, 1 लाख के इनामी अरशद समेत 4 बदमाश ढेर
 
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में आया : जेल में रहने के दौरान वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में आ गया और फरारी के बाद गैंग के सदस्यों के साथ काम करने लगा। उपचार के दौरान घायल अभियुक्त जीतू उर्फ जितेंद्र की मृत्यु हो गई ।ALSO READ: 50 हजार का इनामी बदमाश सोनू मटका मुठभेड़ में ढेर, UP STF और Delhi Police ने मार गिराया
 
आपराधिक इतिहास
 
1- केस नंबर 333/16 us 379 A IPC, 25 Arms Act थाना सदर, बहादुरगढ़ झज्जर हरियाणा (दिनांक 29-8-18 को 5 साल की सजा कोर्ट से हुई)
 
2- केस नंबर 609/16 us 398/401 ipc 25 Arms Act थाना सदर बहादुरगढ़ झज्जर हरियाणा
 
3- केस नंबर 376/16 us 449/302/120B IPC 25 Arms Act थाना सदर बहादुरगढ़, झज्जर (दिनांक 3-2-18 को कोर्ट से आजीवन सजा हुई)
 
4- केस नंबर 341/16 us 392/ 397/342/379 IPC 25 Arms Act थाना सदर, बहादुरगढ़ झज्जर हरियाणा (दिनांक 29-8-18 को कोर्ट से 10 वर्ष की सजा हुई)
 
5- केस नंबर 697/16 us 394/34 IPC, 25 Arms Act थाना सदर झज्जर
 
6- केस नंबर 293/16 us 392/34 IPC थाना कंझवाला दिल्ली (वांछित)
 
7- केस नंबर 394/16 us 382/24/411 IPC थाना विकासपुरी दिल्ली
 
8- केस नंबर 611/23 us 147/148/149/302/34 IPC, थाना तिलामोड़ गाजियाबाद। 
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख