लखनऊ। उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) में विधानसभा की 9 सीटों पर उपचुनावों में समाजवादी पार्टी (SP) की करारी हार पर अखिलेश यादव ने शनिवार को कहा कि चुनाव को भ्रष्टाचार का पर्याय बनाने के हथकंडे तस्वीरों में कैद होकर दुनिया के सामने उजागर हो चुके हैं।ALSO READ: UP विधानसभा उपचुनावों में BJP की जीत का श्रेय योगी ने दिया मोदी को
यादव ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि चुनाव को भ्रष्टाचार का पर्याय बनाने वालों के हथकंडे तस्वीरों में कैद होकर दुनिया के सामने उजागर हो चुके हैं। दुनिया से लेकर देश और उत्तरप्रदेश ने इस उपचुनाव में चुनावी राजनीति का सबसे विकृत रूप देखा। असत्य का समय हो सकता है लेकिन युग नहीं। उन्होंने कहा कि अब तो असली संघर्ष शुरू हुआ है- 'बांधो मुट्ठी, तानो मुट्ठी और पीडीए का करो उद्घोष, जुड़ेंगे तो जीतेंगे।'(भाषा)