threat to yogi adityanath: मुंबई पुलिस ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने को लेकर पकड़ी गई 24 वर्षीय एक महिला को पूछताछ के बाद छोड़ दिया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। ठाणे जिले के उल्हासनगर में अपने परिवार के साथ रहने वाली आईटी स्नातक फातिमा खान को महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) और पुलिस के संयुक्त अभियान में पकड़ा गया था।ALSO READ: युवती ने दी योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुंबई यातायात पुलिस को शनिवार को एक अज्ञात नंबर से व्हॉट्सएप संदेश मिला जिसमें धमकी दी गई कि यदि आदित्यनाथ ने 10 दिनों के भीतर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया तो उन्हें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की तरह मार दिया जाएगा। सिद्दीकी की पिछले महीने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।ALSO READ: PM मोदी से सीएम योगी आदित्यनाथ की 1 घंटे की मुलाकात, जानिए क्या हुई बात
जांच के दौरान पता चला कि खान ने यह संदेश भेजा था। उसके बाद उसे एटीएस और पुलिस के संयुक्त अभियान में उल्हासनगर से पकड़ा गया। पुलिस अलर्ट पर है, क्योंकि आदित्यनाथ 20 नवंबर को होने वाले महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने राज्य में आ सकते हैं।(भाषा)