5 minute skincare routine for Valentine day : वैलेंटाइन डे 2025 आने वाला है और इस दिन हर कोई चाहता है कि वह सबसे खास और खूबसूरत दिखे। यह सिर्फ प्रेमी-प्रेमिकाओं के लिए ही नहीं, बल्कि खुद से प्यार करने वालों के लिए भी एक बेहतरीन मौका होता है। इस दिन हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन बेदाग, पिंपल-फ्री और ग्लोइंग दिखे ताकि वह कॉन्फिडेंट महसूस कर सके। लेकिन कई बार हम अपनी व्यस्त दिनचर्या के चलते स्किनकेयर पर ध्यान नहीं दे पाते और आखिरी समय में हमारी त्वचा थकी-थकी और बेजान लगती है। अगर आपके पास ज्यादा समय नहीं है और आपको किसी डेट, पार्टी या सेलिब्रेशन के लिए तुरंत तैयार होना है, तो 5 मिनट की यह स्किनकेयर रूटीन आपके लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है।
अगर आपकी डेट या पार्टी के लिए सिर्फ कुछ ही मिनट बचे हैं और आप चाहती हैं कि आपकी त्वचा फ्रेश और चमकदार दिखे, तो इस आसान और असरदार स्किनकेयर रूटीन को जरूर आजमाएं। यह न सिर्फ आपकी स्किन को इंस्टेंट ग्लो देगा, बल्कि उसे हेल्दी और हाइड्रेटेड भी बनाएगा।
1. डीप क्लींजिंग (1 मिनट)
स्किन को साफ करना किसी भी स्किनकेयर रूटीन की सबसे बेसिक स्टेप होती है। सबसे पहले, अपने चेहरे को माइल्ड फेस वॉश या क्लींजर से धो लें। अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो सैलिसिलिक एसिड युक्त क्लींजर का इस्तेमाल करें, जिससे आपकी स्किन डीप क्लीन हो सके और पिंपल्स की समस्या से छुटकारा मिले। अगर आपकी स्किन ड्राई है, तो हाइड्रेटिंग फेस वॉश का उपयोग करें। इससे आपकी स्किन से सभी अशुद्धियां हट जाएंगी और वह फ्रेश लगेगी। अगर बहुत जल्दी में हैं, तो माइसेलर वाटर से चेहरे को पोंछना भी एक अच्छा विकल्प है।
2. टोनर लगाना (30 सेकंड)
फेस वॉश के बाद चेहरे पर रोज वॉटर या ग्रीन टी टोनर लगाएं। टोनर स्किन के पोर्स को टाइट करने में मदद करता है और उसे ताजगी देता है। ऑयली स्किन के लिए विच हेजल टोनर अच्छा रहता है, जबकि ड्राई स्किन के लिए एलोवेरा या खीरा टोनर बेहतरीन ऑप्शन है। टोनर लगाने से आपकी स्किन ज्यादा हेल्दी और ग्लोइंग दिखती है।
3. इंस्टेंट ग्लो के लिए सीरम और मॉइस्चराइजर (1 मिनट)
अगर आप ग्लोइंग स्किन चाहती हैं, तो विटामिन C सीरम या हायल्यूरोनिक एसिड सीरम का इस्तेमाल करें। यह सीरम स्किन को इंस्टेंट ब्राइटनेस और ग्लो देता है। इसके बाद गेल बेस्ड या हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइजर लगाएं। यह आपकी स्किन को नमी देगा और उसे सॉफ्ट बनाएगा। अगर आपको पिंपल्स की समस्या है, तो नीम और टी-ट्री ऑयल युक्त मॉइस्चराइजर का उपयोग करें, जिससे पिंपल्स की समस्या दूर होगी और स्किन क्लियर दिखेगी।
4. सनस्क्रीन और प्राइमर (1 मिनट)
अगर आप दिन में बाहर जा रही हैं, तो एसपीएफ 30+ सनस्क्रीन जरूर लगाएं। यह आपकी त्वचा को धूप और पॉलुशन से बचाएगा और उसे हेल्दी रखेगा। अगर आप नाइट डेट या पार्टी में जा रही हैं, तो एक अच्छा प्राइमर लगाएं, जो आपकी स्किन को स्मूथ बनाएगा और मेकअप को लंबे समय तक टिकाए रखेगा।
5. फेस मसाज और मेकअप बेस (1.5 मिनट)
आखरी में, चेहरे की हल्की मसाज करें ताकि ब्लड सर्कुलेशन बढ़े और नेचुरल ग्लो आए। इसके बाद BB क्रीम या टिंटेड मॉइस्चराइजर लगाएं, जिससे स्किन नैचुरली फ्लॉलेस दिखे। अगर आप नो-मेकअप लुक चाहती हैं, तो सिर्फ लिप बाम और हल्का ब्लश भी लगा सकती हैं।
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।