वसंत पंचमी मां सरस्वती को प्रसन्न करने का दिन है। मंद-मंद मुस्कुराती वीणावादिनी मां शारदा का स्वरूप जितना सौम्य है, उनके लिए जपे जाने वाले मंत्र उतने ही दिव्य हैं। इस दिन निम्न मंत्रों को पूर्ण श्रद्धापूर्वक पढ़ने से ज्ञान, विद्या, बल, बुद्धि और तेज की प्राप्ति होती है।
अर्थातः अक्षर, शब्द, अर्थ और छंद का ज्ञान देने वाली भगवती सरस्वती तथा मंगलकर्ता विनायक की मैं वंदना करता हूं। - श्रीरामचरितमानस