यह फूल सामान्यत: स्त्रियों से संबंधित माना जाता है। अगर किसी परिवार में विवाह योग्य लड़कियां हैं तो उन्हें चाहिए कि वह अपनी बैठक (ड्राइंग रूम) में पियोनिया के फूल की पेंटिंग लटका दें। इससे परिवार के सौभाग्य में वृद्धि होती है तथा लड़कियों को योग्य वर की प्राप्ति होती है।