Bathroom tips : वास्तु शास्त्र के अनुसार बाथरूम तत्व से संबंधित है। इसलिए यह चंद्र का स्थान माना गया है। इस स्थान पर क्या रखना और किस रंग की वस्तुएं रखना चाहिए यह जानना जरूरी है। यहां बाल्टी और मग के रंग कौन से होना चाहिए और इसे जल्दी से किस तरह साफ कर सकते हैं, जानिए।
बाल्टी रखने के भी नियम है कि किस रंग की हो और किस तरह की हो। यह भी कि भरी बाल्टी क्यों रखते हैं और खाली बाल्टी रखने से क्या होगा।
बाथरूम के मग और बाल्टी :-
बाथरूम में कभी भी काले, मटमेले, कत्थई और बैंगनी रंग के मग और बाल्टी नहीं होना चाहिए।
स्नानघर में वास्तुदोष दूर करने के लिए नीले रंग के मग और बाल्टी का उपयोग करना चाहिए।
बाल्टी कभी भी खाली न रखें। बाथरूम में रखी खाली बाल्टी घर में नकारात्मक ऊर्जा लाती है।
बाथरूम में भरी हुई बाल्टी रखना चाहिए जो कि सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण करती है।
खाली बाल्टी से किसी न किसी अभाव महसूस होता है जबकि भरी बाल्टी से प्रभाव महसूस होता है।
बाथरूम में पानी का अपव्यय करने से कुंडली में चंद्र कमजोर हो जाता है। हर व्यक्ति की आदतें अलग-अलग होती हैं। काफी लोग नहाने के बाद बाथरूम गंदा ही छोड़ देते हैं या बिना वजह पानी की बर्बादी करते हैं। ये आदत ज्योतिष के नजरिए से दुर्भाग्य बढ़ाने वाली है। इसकी वजह से चंद्र और राहु-केतु के दोष बढ़ते हैं।
कैसे करें बाल्टी और मग को तुरंत साफ:-
बाथरूम की बाल्टी और मग पर पीले रंग की गंदगी चिपक जाती है।
कई बार इस पर सफेद रंग की परत चढ़ जाती है। यह परत बाल्टी को मग के प्लास्टिक का खराब कर देती है।
बाल्टी या मग को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा, डिश सोप और नींबी के मिश्रण से इसे साफ कर सकते हैं।
मिश्रण को अच्छी से लगाने के बाद टूथब्रश से तब तक रगड़े जब तक की वह अच्छे से साफ न हो जाए।
जिसके बाद बाल्टी को दोबारा साफ पानी से साफ करें।
साफ करने के लिए आप सफेद सिरके का इस्तेमाल भी कर सकते हो।
दो कप सफेद सिरके में थोड़ा पानी मिलाएं और स्पॉन्ज को उसमें भिगो लें।
इसके बाद बाल्टी या मग को स्पॉन्ज की मदद से करीब 5 मिनट तक रगड़ें