Where to plant the Ankde Plant: भगवान भोलेनाथ को आंकड़े के फूल बहुत प्रिय है। श्रावण मास, सोमवार, शिवरात्रि या महाशिवरात्रि के समय इस फूल को शिवलिंग पर अर्पित करने से महादेव का आशीर्वाद मिलता है। श्रावण माह में इस पौधे का रोपण करना बहुत ही पुण्यदायक माना जाता है। यदि आप अपने घर में या घर के आसपास यह पौधा लगाने जा रहे हैं तो जान लें कि किस दिशा में नहीं लगाना चाहिए।
2. उचित दिशा में लगाने से घर में सुख, शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है। इससे घर में धन का आगमन बना रहता है। इसकी नित्य पूजा करने से गणेशजी और शिवजी की कृपा प्राप्त होती है।