लॉकडाउन में आपस में मिलना-जुलना, फिल्में देखने सिनेमा हॉल में जाना, बाजार या पार्क जाना और किसी भी तरह की मौज मस्ती पर प्रतिबंध लग गया है। घरों में बंद लोगों के लिए मनोरंजन का एकमात्र साधन ओटीटी प्लेटफॉर्म मंच ही रह गया है। अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लोग फिल्में, वेब सीरीज, सीरियल इत्यादि देखकर अपना मनोरंजन करते हैं और मन बहलाते हैं।
आईड्रैगन एप एक वीडियो ऑन डिमांड एप है जिसका लॉकडाउन के शुरू में ही जन्म हुआ था और उसी दौरान वह वयस्क भी हो गया। इसके लॉन्च के तीन महीने के अंदर ही इस एप ने तीन मिलियन (30 लाख) सब्सक्राइबर बना लिए और इसके 1.3 बिलियन लोगों तक पहुंच हो गई। अंग्रेजी व अन्य भाषाओं में इस एक के 60 मिलियन से भी ज्यादा यूनिक उपभोक्ता हैं।
आईड्रैगन एप के फाउंडर सुरेंद्र सिंह ने कहा, 'द मंकी किंग' के माध्यम से हमने बाकी के सभी सुपर हीरो से बड़ा ब्रैंड बना लिया है। द मंकी किंग ने टेलीविजन व अन्य ऑनलाइन माध्यमों में हॉलीवुड या मार्वल के बाकी के सुपर हीरो से भारत में कहीं बड़ा बेहतर प्रदर्शन किया है। आईड्रैगन एप पर ये सबसे बड़ा ब्रैंड है। हम बाकी के ओटीटी मंच से बहुत अलग हैं क्योंकि अन्य सब एप बॉलीवुड की फिल्मों और प्रोग्राम से भरे पड़े हैं।