CBSE Board Exams 2021: क्या प्री-बोर्ड परीक्षा पास करने वालों को ही मिलेगा एडमिट कार्ड? जानिए पूरा सच

शुक्रवार, 15 जनवरी 2021 (22:01 IST)
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। यह परीक्षाएं 4 मई से शुरू होकर 10 जून 2021 तक चलेंगी। इस बीच बोर्ड परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि प्री-बोर्ड की परीक्षाओं में पास होने वाले विद्यार्थियों को ही बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड दिए जाएंगे। साथ ही, कहा गया है कि CBSE स्कूलों में दो बार प्री-बोर्ड परीक्षा होगी।

क्या है सच-

केन्द्र सरकार की पॉलिसी/स्कीम्स/विभाग/मंत्रालयों को लेकर गलत सूचना को फैलने से रोकने के लिए काम करने वाले PIB फैक्ट चेक (PIB Fact Check) ने ट्वीट कर इस फेक खबर के बारे में लोगों को जागरुक किया है।

दावा: एक खबर में दावा किया जा रहा है कि प्री बोर्ड की परीक्षाओं में पास होने वाले विद्यार्थियों को ही बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड दिए जाएंगे। #PIBFactCheck: यह दावा फ़र्ज़ी है। @cbseindia29 ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है। pic.twitter.com/w7S3WWhJj4

— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) January 15, 2021


PIB फैक्ट चेक ने ट्वीट करते हुए लिखा है- “एक खबर में दावा किया जा रहा है कि प्री बोर्ड की परीक्षाओं में पास होने वाले विद्यार्थियों को ही बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड दिए जाएंगे। यह दावा फर्जी है। सीबीएसई ने ऐसी कोई घोषणा नहीं की है।”

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी