Fact Check: क्या PM मोदी महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को दे रहे श्रद्धांजलि? जानिए पूरा सच

मंगलवार, 19 जनवरी 2021 (11:52 IST)
सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर एक पोस्ट वायरल हो रही है। पोस्ट में पीएम मोदी की दो तस्वीरें हैं, जिसमें वह दो अलग-अलग मूर्तियों पर माल्यार्पण करते नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि PM मोदी पहली फोटो में महात्मा गांधी और दूसरी फोटो में गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे की मूर्ति पर माल्यार्पण कर रहे हैं।

क्या है वायरल-

पीएम मोदी की तस्वीरें शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा है- “गोली खाकर मरने वाले गांधी को भी नमन कर रहा है और गोली मारने वाले गोडसे को भी नमन कर रहा है। यह दो मुहा सांप है सबको बचने की जरूरत है”



क्या है सच-

पड़ताल शुरू करते हुए हमने दोनों फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें पहली फोटो ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की वेबसाइट पर मिली। वेबसाइट के मुताबिक, पीएम मोदी की यह फोटो 30 सितंबर, 2018 को उनके राजकोट स्थित महात्मा गांधी संग्रहालय के दौरे की है। वेबसाइट ने इस फोटो के साथ खबर को 15 अक्टूबर, 2018 को पब्लिश किया था।

वहीं, दूसरी फोटो हमें ऑल इंडिया रेडियो के 6 अप्रैल 2017 के एक ट्वीट में मिली। ट्वीट के मुताबिक, यह भाजपा मुख्यालय की तस्वीर है। भाजपा स्थापना दिवस पर पीएम मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की श्रद्धांजलि दी थी।

#BJPSthapanaDiwas: PM @narendramodi visits BJP HQ in New #Delhi; Pays tribute to Pandit Deendayal Upadhyaya. pic.twitter.com/n2OQnuzc6B

— All India Radio News (@airnewsalerts) April 6, 2017


वेबदुनिया की पड़ताल में वायरल हो रहा पोस्ट फेक निकला। फोटो में पीएम मोदी गोडसे की मूर्ति पर नहीं बल्कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति पर माल्यार्पण कर रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी