क्या शेहला रशीद ने पहनी पाकिस्तानी झंडे वाली साड़ी...जानिए वायरल तस्वीर का सच...

शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2019 (14:38 IST)
जेएनयू में छात्र आंदोलन का प्रमुख चेहरा रहीं शेहला रशीद ने हाल ही में चुनावी राजनीति से संन्यास लेने का एलान किया। इसके बाद से ही उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी शेयर की जा रही है। तस्वीर में शेहला पाकिस्तानी झंडा वाली साड़ी पहनी हुई नजर रही है। तस्वीर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि शेहला एंटी-नेशनल है और पाकिस्तान का समर्थन करती है।
 
क्या है वायरल तस्वीर में?
 
तस्वीर के दो हिस्से हैं। एक ओर शेहला की हिजाब पहने तस्वीर है तो दूसरी तरफ उन्होंने पाकिस्तान के झंडे वाली साड़ी पहनी है। इस तस्वीर के पहले हिस्से में लिखा है ‘भारत में’ और दूसरे हिस्से में लिखा ‘विदेश में’।
 
तस्वीर शेयर कर लिखा जा रहा है- ‘नया ड्रामा…शेहला रशीद ने राजनीति छोड़ी। वह राजनीति में थी ही कब?? वह तो सिर्फ राष्ट्रविरोधी लोगों की सहायक थी।’


 
क्या है सच?
 
वायरल तस्वीर को क्रॉप कर हमने साड़ी वाले हिस्से को रिवर्स इमेज सर्च किया तो हमने पाया कि शेहला ने प्लेन ग्रीन कलर की साड़ी पहनी हुई है, न कि पाकिस्तानी झंडे वाली। इस तस्वीर को पिछले साल कई ट्विटर यूजर्स ने शेयर किया था। ये है असली तस्वीर-
 
सर्च रिजल्ट में हमें One India की एक रिपोर्ट में भी जिसमें शेहला की यह तस्वीर इस्तेमाल की गई है।
 
वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया है कि शेहला रशीद की पाकिस्तानी झंडे वाली साड़ी पहने तस्वीर फर्जी है। असल तस्वीर में शेहला ने प्लेन ग्रीन कलर की साड़ी पहनी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी