Fact Check: अयोध्या के रेलवे स्टेशन का वीडियो वायरल, जानिए इसकी सच्चाई

बुधवार, 14 जुलाई 2021 (12:59 IST)
(Photo:Screenshot of viral video)
सोशल मीडिया पर एक रेलवे स्टेशन का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो अयोध्या के रेलवे स्टेशन का है, जो हाल ही में बनकर तैयार हुआ है। हालांकि, वेबदुनिया की पड़ताल में इस वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा फेक निकला।


देखें कुछ पोस्ट-



कौन सो काज कठिन जग माही
जो नही होइ तात तुम पाही...

यदि ह्रदय मे शुद्ध संकल्प है तो प्रभु श्री राम की कृपा से सब सभंव है सुंदर पावन अयोध्या मे स्टेशन बनकर तैयार....

जय श्री हनुमान #जय_श्रीराम #विश्व_की_पहचान_हिन्दू pic.twitter.com/Uwz3fhnFJU

— Shubhra_Sharma (@Anu1021996) July 10, 2021


क्या है सच्चाई-

वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर पता चलता है कि वीडियो में एक जगह गुजराती में लिखा गया है और एक जगह गुजरात टूरिज्म का लोगो भी नजर आया।

इससे क्लू लेकर हमने आगे की पड़ताल शुरू की। इस दौरान हमें सेंट्रल रेलवे के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पुनर्विकसित गांधीनगर रेलवे स्टेशन के कुछ फोटो मिले।

Renovated Gandhinagar railway station equipped with world class facilities. The interior designing and attractive wall paintings of the station are adding to the beauty of the station.
#NayeBharatKaNayaStation pic.twitter.com/BglaUuxnv7

— Central Railway (@Central_Railway) July 13, 2021


इनमें से एक फोटो का वायरल वीडियो के साथ मिलान करने पर यह स्पष्ट हो गया कि यह वीडियो गांधीनगर रेलवे स्टेशन का ही है।

बताते चलें कि भारतीय रेल देश के कई रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने में जुटी है। इसी कड़ी में रेलवे ने गांधीनगर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास किया है। इस स्टेशन में पैसेंजर्स को मॉडर्न सुविधाएं मिलेंगी। प्राथमिक उपचार के लिए यहां एक छोटा-सा अस्पताल बनाया गया है। यहां एक प्रेयर रूम और बेबी फीडिंग रूम भी है। सबसे खास बात ये है कि रेलवे स्टेशन एक फाइव स्टार होटल के नीचे बना है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी