सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है कि भारत में बढ़ते रेप की घटनाओं से डरकर एक विदेशी महिला खिलाड़ी ने भारत आने से इनकार कर दिया। इस दावे के साथ अखबार की एक कटिंग शेयर की जा रही है, जिसका शीर्षक है- ‘रेप की वारदात से डरी खिलाड़ी, नहीं आई भारत’।
क्या है वायरल-
वायरल अखबार की खबर के मुताबिक, स्विट्जरलैंड की स्क्वैश खिलाड़ी अम्ब्रे एलिनक्स सुरक्षा कारणों से भारत में चल रही डब्ल्यूएसएफ विश्व जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप से हटने का फैसला लिया है।
क्या है सच-
वायरल दावे से जुड़े की-वर्ड सर्च करने से हमें दो साल पहले की PTI की एक खबर मिली, जो नवभारत टाइम्स पर पब्लिश हुई थी। इसके मुताबिक, अम्ब्रे के पेरेंट्स ने इस दावे को पूरी तरह झूठा बताया कि उन्होंने अपने बेटी को सुरक्षा कारणों की वजह से भारत जाने से रोका था।
PTI की खबर के मुताबिक, अम्ब्रे के पेरेंट्स ने एक बयान जारी कर कहा था कि वे भारत में अपनी बेटी की सुरक्षा को लेकर बिल्कुल चिंतित नहीं हैं। सभी दावे मीडिया की उपज हैं।
वेबदुनिया ने अपनी पड़ताल में पाया कि 2 साल पुरानी उस खबर को हाल का बताकर शेयर किया जा रहा है, जो पहले ही झूठी साबित हो चुकी है।