Fact Check: क्या वायरल फोटो में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के साथ हैं आदित्य ठाकरे?

मंगलवार, 4 अगस्त 2020 (12:07 IST)
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के मामले में सीबीआई जांच की मांग के बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है। इसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के साथ कार में एक लड़की बैठी दिख रही है। दावा है कि यह लड़की सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती है। बता दें, हाल ही में सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए थे।

क्या है वायरल-

तस्वीर शेयर कर यूजर्स दावा कर रहे हैं कि रिया चक्रवर्ती से आदित्य ठाकरे की दोस्ती के कारण उद्धव ठाकरे की महाराष्ट्र सरकार सीबीआई जांच नहीं करवाना चाहती है। कुछ ट्वीट्स देखें-

पहचान कौन
रिया चक्रवर्ती, उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे के साथ?
क्या यही वजह है कि उद्घव सरकार सुशांत का केस सीबीआई को नहीं दे रही दाल में जरूर कुछ तो काला है pic.twitter.com/jFMPwGxBO8

— उमा शंकर राजपूत (@UmaShankar2054) August 3, 2020


इस तस्वीर को देखिए !
आदित्य ठाकरे की गाड़ी में रिया चक्रवर्ती
.
.
. और हम महाराष्ट्र सरकार से उम्मीद करें कि वो सुशांत को इंसाफ दिलाएंगे pic.twitter.com/8ugj2hclXH

— श्रीनाथ झा (@ShrinathJha4) August 2, 2020


जब उद्धव ठाकरे का बेटा आदित्य ठाकरे #सुशांत_सिंह_राजपूत के गर्ल फ्रेंड #रिया_चक्रवर्ती के साथ घुम रहा है तब कहा से सुशांत सिंह की हत्या का #CBI जांच होंगी.? pic.twitter.com/VF5voggBjj

— नाम हिंदी में लिखें #३ह (@viral_sms) August 1, 2020


क्या है सच-

वायरल फोटो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी से जुड़ी खबरें सामने आईं। टाइम्स ऑफ इंडिया के 16 जून, 2020 की एक खबर के साथ लगे वीडियो के कवर में वही फोटो दिख रही है जो आदित्य ठाकरे और रिया चक्रवर्ती की बताई जा रही है। लेकिन, रिपोर्ट में इस फोटो को दिशा पटानी का बताया गया है।

ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत के पिता केके सिंह ने अब सुशांत मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है। इस मामले में केके सिंह ने बिहार सीएम नीतीश कुमार से बात की है। इस बारे में सुशांत के पिता के वकील विकास सिंह ने कहा कि बिहार सरकार आज सीबीआई जांच की सिफारिश कर सकती है।

वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है वायरल तस्वीर में आदित्य ठाकरे के साथ कार में रिया चक्रवर्ती नहीं बल्कि दिशा पटानी हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी