सोशल मीडिया पर एक यू-ट्यूब वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी महिलाओं के बैंक खातों में ‘प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना’ के तहत 2 लाख 20 हजार रुपए की धनराशि जमा कर रही है।
क्या है सच-
भारत सरकार की प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) ने वायरल हो रहे दावे का खंडन किया है। पीआईबी फैक्ट चेक के ट्विटर हैंडल से बताया गया है कि यह दावा फर्जी है। केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है।
बीते दिनों ऐसा ही एक फर्ज़ी मैसेज वायरल हुआ था जिसमें दावा किया गया था कि बढ़ती बेरोजगारी को देखते हुए इस नवरात्र पर केंद्र सरकार बेरोजगारों को देगी घर बैठे रोजगार का मौका दे रही है, जिसका भी खंडन पीआईबी ने किया था।