जब हमने राहुल गांधी वाली तस्वीर को रिवर्स सर्च किया, तो हमें वही तस्वीर एक वेबसाइट
keralakaumudi.com की एक खबर में मिली। इस खबर के मुताबिक, राहुल गांधी मल्लपुरम में एक सरकारी स्कूल के साइंस लैब का उद्धाटन करने पहुंचे थे और इस दौरान उन्होंने अपने भाषण को मलयाली भाषा में ट्रांसलेट करने के लिए वहां मौजूद एक छात्रा को मंच पर बुलाया। उसका नाम सफा फबीन है, जो 12वीं की छात्रा है।