दरअसल नो-शेव नवंबर का मोटिव है अपने बालों को फ्रीली बढ़ने देना, जो कई कैंसर के रोगी खो देते हैं। साथ ही साथ जो पैसा आप आमतौर पर शेविंग और सौंदर्य पर खर्च करते हैं, उन पैसों से लोगों को कैंसर की रोकथाम, जान बचाने और लड़ाई लड़ने वालों की सहायता के बारे में जागरुक करें। 2009 में फेसबुक पर लांच हुए NoShaveNovember ने पिछले साल ही अमेरिकन कैंसर सोसायटी के साथ पार्टनरशिप की।