माथे पर चंदन का टीका लगाकर मदरसे पहुंचने के कारण कथित तौर पर केरल के एक मदरसे ने एक बच्ची को बाहर निकाल दिया है। छात्रा के पिता ने इस घटना की पूरी जानकारी फेसबुक पर साझा की, जिसके बाद यह पोस्ट वायरल हो गया।
आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला..
उमर मलयिल नामक शख्स ने फेसबुक पर लिखा कि उनकी 10 साल की बेटी हिना पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी काफी आगे रहती है। उन्होंने लिखा, ‘एक शॉर्ट फिल्म में ऐक्टिंग के लिए मेरी बेटी ने माथे पर चंदन का टीका लगाया था। इस वजह से उसे मदरसे से बाहर निकाल दिया गया’।
उमर ने मदरसा प्रशासन पर तंज कसते हुए कहा, वैसे हम भाग्यशाली हैं कि उन्होंने इसके लिए उसे और कड़ी सजा नहीं सुनाई। मलयालम भाषा में लिखी गई इस पोस्ट को अब तक लगभग 8.4 हजार लोगों ने लाइक किया है और लगभग 3000 लोग इसे शेयर कर चुके हैं।
उमर ने लिखा कि उनकी बेटी स्कूल और जिला लेवल पर कई इनाम भी जीत चुकी है। उमर की पोस्ट वायरल होने के बाद कुछ लोग मदरसे के इस कदम को गलत बता रहे हैं तो कुछ लोगों का कहना है कि मदरसे का फैसला सही है क्योंकि चंदन का टीका इस्लाम और शरियत के खिलाफ है।