Fact Check: जानें, कोकीन तस्करी की आरोपी पामेला गोस्वामी संग PM मोदी की वायरल फोटो का पूरा सच

मंगलवार, 9 मार्च 2021 (12:07 IST)
पिछले महीने पश्चिम बंगाल के हुगली जिले से भाजपा युवा मोर्चा की नेता पामेला गोस्वामी को 100 ग्राम कोकीन की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अब सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साइकिल चलाते नजर आ रही हैं।

क्या है वायरल-

सोशल मीडिया यूजर्स फोटो शेयर करते हुए लिख रहे हैं, “फोटो जीवी कोकीन जीवी के साथ।।।!!”

फोटो जीवी कोकीन जीवी के साथ pic.twitter.com/a9ySxRVxnK

— Manjeet Kaur (@manjeetkaur5071) February 26, 2021
 
क्या है सच-

हमने गूगल पर ‘Modi, Cycle’ कीवर्ड से सर्च किया तो हमें साल 2017 की कुछ रिपोर्ट्स मिलीं। इन रिपोर्ट्स में पीएम मोदी की एक फोटो लगी है, जो वायरल हो रही तस्वीर के हू-ब-हू नजर आ रही है। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीदरलैंड के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को यह साइकिल गिफ्ट की थी।

पीएम मोदी ने खुद 28 जून, 2017 को इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को शेयर कर नीदरलैंड के प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया था।

Thank you @MinPres @markrutte for the bicycle. pic.twitter.com/tTVPfGNC9k

— Narendra Modi (@narendramodi) June 28, 2017


वेबदुनिया की पड़ताल में सामने आया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर फेक है। पामेला गोस्वामी के साथ पीएम मोदी की तस्वीर को एडिट कर भ्रम फैलाया जा रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी