Fact Check: जानें, कोकीन तस्करी की आरोपी पामेला गोस्वामी संग PM मोदी की वायरल फोटो का पूरा सच
मंगलवार, 9 मार्च 2021 (12:07 IST)
पिछले महीने पश्चिम बंगाल के हुगली जिले से भाजपा युवा मोर्चा की नेता पामेला गोस्वामी को 100 ग्राम कोकीन की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अब सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ साइकिल चलाते नजर आ रही हैं।
क्या है वायरल-
सोशल मीडिया यूजर्स फोटो शेयर करते हुए लिख रहे हैं, “फोटो जीवी कोकीन जीवी के साथ।।।!!”
हमने गूगल पर Modi, Cycle कीवर्ड से सर्च किया तो हमें साल 2017 की कुछ रिपोर्ट्स मिलीं। इन रिपोर्ट्स में पीएम मोदी की एक फोटो लगी है, जो वायरल हो रही तस्वीर के हू-ब-हू नजर आ रही है। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीदरलैंड के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी को यह साइकिल गिफ्ट की थी।
पीएम मोदी ने खुद 28 जून, 2017 को इंस्टाग्राम पर तस्वीरों को शेयर कर नीदरलैंड के प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया था।
वेबदुनिया की पड़ताल में सामने आया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर फेक है। पामेला गोस्वामी के साथ पीएम मोदी की तस्वीर को एडिट कर भ्रम फैलाया जा रहा है।