सोशल मीडिया पर इन दिनों भारत का एक मैप जमकर वायरल हो रहा है। इस मैप में प्रत्येक राज्य के नाम की जगह एक देश का नाम लिखा है। दावा है कि एक अमेरिकी कंपनी के CEO ने यह मैप बनाया है। उन्होंने जनसंख्या के आधार पर भारत के प्रत्येक राज्य को विश्व के एक देश के समान बताया है। दावा है कि उन्होंने इसके माध्यम से अपने कर्मचारियों को समझाया कि भारत कैसे अप्रत्यक्ष रूप से कई देशों के कोरोना वायरस संकट से निपट रहा है।
क्या है वायरल-
भारतीय जनता पार्टी के महासचिव राम माधव ने अपने ट्विटर हैंडल से पर मैप शेयर किया है। इस ट्वीट को अब तक लगभग साढ़े तीन हजार रिट्वीट किया जा चुका है और 12 हजार से अधिक बार इसे लाइक किया गया है।
ट्विटर, फेसबुक और व्हाट्सऐप पर कई अन्य यूजर्स भी यही दावा कर रहे हैं।
क्या है सच-
हमने वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया, तो हमें ट्विटर यूजर अमित रंजन का साल 2016 का एक ट्वीट मिला। ट्विटर प्रोफाइल के मुताबिक अमित रंजन इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में कार्यरत हैं। हालांकि, अमित रंजन ने इस ट्वीट में कहीं भी अमेरिकी CEO का जिक्र नहीं किया है।