क्या CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रही लड़की को मां ने जड़ा थप्पड़...जानिए वायरल वीडियो का सच...
शुक्रवार, 17 जनवरी 2020 (12:51 IST)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में लड़के-लड़कियों का एक ग्रुप सड़क पर तालियां बजाकर डांस कर रहा है, तभी अचानक एक महिला आती है और एक लड़की को थप्पड़ मार देती है। दावा किया जा रहा है कि एंटी-CAA प्रदर्शन में शामिल होने से नाराज मां ने अपनी बेटी को थप्पड़ जड़ दिया।
क्या है वायरल-
ट्विटर अकाउंट @swamisaranamm ने 23 सेकंड के इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- जब एक CAA-NRC के खिलाफ प्रदर्शन कर रही लड़की की मुलाकात अपनी मां से हुई।
हमने इस खबर को इंटरनेट पर सर्च किया, तो हमें कई मीडिया रिपोर्ट्स मिली। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना केरल के कुन्नूर जिले के पयानूर बस स्टैंड की है। लड़की को थप्पड़ मारने वाली महिला उसकी मां थी जो बेटी को क्लास बंक कर दोस्तों के साथ डांस करते देख नाराज हो गई थी।
वेबदुनिया की पड़ताल में पया गया है कि वायरल वीडियो चार साल पुराना है। इसका CAA-NRC के खिलाफ हो रहे विरोध-प्रदर्शनों से कोई लेना-देना नहीं है।