अश्वेत शख्स जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद अमेरिका में नस्लवाद के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर आए हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक युवा जोड़े की तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में यह जोड़ा सड़क पर लेटकर किस करते नजर आ रहा है। तस्वीर में किस करते हुए इस जोड़े के अलावा आसपास कुछ जवान भी दिख रहे हैं। दावा है कि यह तस्वीर जॉर्ज फ्लॉयड की मौत को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शन के दौरान खींची गई है।
इस तस्वीर को फेसबुक पर शेयर कर स्वहिली भाषा में कैप्शन लिखा गया है, जिसका हिंदी में अनुवाद है-, “तस्वीर में दिख रहा है कि अमेरिका के मिनियापोलिस में प्रदर्शन के दौरान दो प्रेमी किस कर रहे हैं।”
क्या है सच-वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें साल 2011 की कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें इस वायरल तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है। ‘
CBC News’ के मुताबिक, ये तस्वीर जून, 2011 में कनाडा के वैंकूवर में खींची गई थी। यह तस्वीर उस वक्त की है जब स्टेनली कप फाइनल में स्थानीय आइस हॉकी टीम कैनक्स, हार गई और उसके बाद दंगे भड़क गए थे। इस जोड़े की पहचान कनाडा की एलेक्स थॉमस और उनके ऑस्ट्रेलियाई बॉयफ्रेंड स्कॉट जोंस के रूप में हुई थी।
एक इंटरव्यू के दौरान स्कॉट ने ‘
CBC News’ से बताया था कि उसने एलेक्स को शांत करने के लिए उसे चूमा, क्योंकि उन्मादी भीड़ के कारण वह घबरा गई थी। यह तस्वीर उस समय खूब चर्चा में आई थी।
वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है। यह तस्वीर 2011 में कनाडा के वैंकूवर में खींची गई थी, इसका जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों से इसका कोई लेना-देना नहीं है।