Fact Check: क्या विधवा महिलाओं को 5 लाख रुपए और सिलाई मशीन दे रही मोदी सरकार? जानिए सच

Webdunia
शुक्रवार, 11 दिसंबर 2020 (11:30 IST)
सोशल मीडिया पर एक यूट्यूब वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि केंद्र सरकार ‘विधवा महिला समृद्धि योजना’ लेकर आई है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार विधवा महिलाओं को 5 लाख रुपये नकद और फ्री में एक सिलाई मशीन दे रही है।

क्या है सच-

केंद्र सरकार की प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस यूट्यूब वीडियो और इसमें किए गए दावों को फर्जी बताया गया है। PIB फैक्ट चेक के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया गया है कि यह दावा फर्जी है। केंद्र सरकार द्वारा ‘विधवा महिला समृद्धि योजना’ जैसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है।

इससे पहले सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक मैसेज में दावा किया जा रहा था कि CBSE ने 2020-21 में होने वाली 12वीं की परीक्षा के लिए सर्कुलर जारी कर दिया है। हालांकि यह भी फेक न्यूज था। फिलहाल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से इस तरह की कोई सर्कुलेशन जारी नहीं की गई है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख