धोनी के आउट होने पर फोटोग्राफर भी रो पड़ा...जानिए वायरल तस्वीर का पूरा सच...

गुरुवार, 11 जुलाई 2019 (15:20 IST)
10 जुलाई, 2019। मैनचेस्टर का ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड। क्रिकेट विश्व कप का सेमीफाइनल मैच। भारत बनाम न्यूजीलैंड। भारत का स्कोर: 3.1 ओवर, 5 रन और तीन विकेट। इस स्कोर के बाद भी अगर भारत के करोड़ों क्रिकेट फैन्स भारत की जीत की आस लगाए हुए थे, तो कारण सिर्फ एक था - महेंद्र सिंह धोनी। लेकिन जैसे ही वे रन आउट हुए तो भारत का 2019 का विश्व कप जीतने का सपना चकनाचूर हो गया और करोड़ों फैन्स की आंखें नम हो गईं।

ऐसी ही ए‍क तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर में एक फोटोग्राफर रोता हुआ दिख रहा है। दावा किया जा रहा है कि धौनी के आउट होने पर फोटोग्राफर भी रो पड़ा।
 
प्रभात शर्मा ने ट्विटर पर यह तस्वीर शेयर कर लिखा- चित्र शब्दों से ज्यादा बोलते हैं!


उनके इस ट्वीट को एक हजार से अधिक बार रीट्वीट किया गया है और चार हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है।
 
वहीं, महाबली पराक्रमी जग्गू नामक यूजर्स ने तो इस तस्वीर को 'पिक्चर ऑफ द डे' ही घोषित कर दिया।


 
सच क्या है?
 
हमने पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर तो सही है लेकिन उसके साथ किया जा रहा दावा झूठा है।
 
जब हमने वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च के जरिये खोजा, तो पता चला कि फोटोग्राफर की यह तस्वीर जनवरी 2019 की है और वह फोटोग्राफर इराक का है और नाम है- मोहम्मद अल-अज्जावी। एएफसी एशियन कप के 10वें राउंड के मैच में जब इराक को कतर के हाथों 0-1 की हार मिली तो यह फोटोग्राफर अपनी भावनाओं को रोक न पाया और रो पड़ा। तभी दूसरे फोटोग्राफर ने उनकी यह तस्वीर खींच ली। यह तस्वीर उस वक्त भी काफी वायरल हुई थी।


 
वायरल तस्वीर पर दावा तो फेक है, लेकिन ऐसी कई तस्वीरें हैं जो धोनी के आउट होने के बाद फैन्स की हताशा को दर्शाती है। देखें-

pic.twitter.com/kypkWk3k8K

— IndraKiran (@iam_kiran) July 10, 2019

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी