क्या महाराष्ट्र में हार के बाद मजार पर चादर चढ़ाने पहुंचे देवेंद्र फडणवीस...जानिए सच...
मंगलवार, 3 दिसंबर 2019 (11:58 IST)
सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से जुड़ी एक खबर वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र में हारने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस चादर चढ़ाने मजार पहुंचे। इस खबर के साथ दो तस्वीरें भी शेयर की जा रही है। एक तस्वीर में फडणवीस मुस्लिम समुदाय के बीच किसी मजार में खड़े नजर आ रहे हैं, वहीं दूसरी तस्वीर में वे मजार पर माथा टेकते दिख रहे हैं।
क्या है वायरल-
एक फेसबुक यूजर ने यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- ‘महाराष्ट्र में हारने के बाद "पूर्व BJP मुख्यमंत्री फडणविश" पहुंचे मजार चादर चढ़ाने को’।
क्या है सच-
वायरल तस्वीर को रिवर्स इेमज सर्च करने पर हमें इंडियन एक्सप्रेस की 6 जनवरी 2015 को पब्लिश हुई एक रिपोर्ट मिली, जिसके मुताबिक दाऊदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरु डॉक्टर सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन की पहली बरसी के मौके पर तत्कालीन सीएम फडणवीस मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस रिपोर्ट में वायरल दोनो तस्वीरें लगी हुई हैं।
खुद फडणवीस ने भी ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी थी।
Paid tributes to ReligiousHead of Dawoodi Bohra Community Lt Syedna Mohammed Burhanuddin Saheb on HisDeathAnniversary pic.twitter.com/ICrkRJAjod