क्या बेशकीमती जेवरातों के साथ ताबूत में रखा ये शव कुवैत के सबसे अमीर व्यक्ति का है... जानिए सच...

सोमवार, 11 नवंबर 2019 (12:40 IST)
सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें हीरे, सोने की ईंटें, डॉलर्स की गड्डियां, सोने की गाड़ियां आदि देखी जा सकती हैं। इन तस्वीरों में एक ताबूत में गोल्ड ज्वेलरी पहने व्यक्ति के शव की तस्वीर भी है। दावा किया जा रहा है कि यह व्यक्ति कुवैत का सबसे अमीर व्यक्ति था।

क्या है वायरल-

कई यूजर्स इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिख रहे है- ‘कुवैत के सबसे धनी व्यक्ति नासी अल खरकी की मौत हो चुकी है। उसकी दौलत देखें... वो अपने साथ इनमें से कुछ भी नहीं ले जा सका।’

Copied
The richest man in Kuwait Nassi Al Kharki has passed away. Check out all his treasure and assets.... He Can't carry a single thing with him. This is a grim reminder to all of us. Let's share the little we have with the less fortunate hakuna mtu atazikwa na Mali yake. pic.twitter.com/PbNM9Mdjao

— Bel Akinyi (@BelAkinyii) November 8, 2019


क्या है सच-

ताबूत में गोल्ड ज्वेलरी पहने व्यक्ति के शव की तस्वीर को रिवर्स सर्च किया, तो हमें Daily Mail की एक न्यूज रिपोर्ट मिली, जिसमें इस शख्स की एक दूसरी तस्वीर मिली। इस रिपोर्ट के मुताबिक, ताबूत में रखा शव त्रिनिदाद और टोबैगो के रियल एस्टेट मिलेनियर का है। 33 वर्षीय करोड़पति रियल एस्टेट मुगुल शेरॉन सुखेडो की अप्रैल 2018 में किसी गोली मारकर हत्या कर दी थी। अंतिम संस्कार से पहले उन्हें मोएट शैंपेन में डुबाया गया। फिर 100,000 डॉलर के आभूषण के साथ सोने के ताबूत में रखा गया था।

वायरल पोस्ट में इन्हें कुवैत का सबसे धनी व्यक्ति बताया गया है, जो गलत है। लेकिन क्या सच में नासी अल खरकी कुवैत के सबसे अमीर शख्स हैं।

फोर्ब्स मैगजीन की 2019 के सर्वे के मुताबिक, कुवैत के सबसे अमीर व्यक्ति कुतायबा अल्घनिम हैं। वे अ​ल्घनिम इंडस्ट्रीज के चेयरमैन हैं।

आइए अब जानते हैं वायरल दूसरी तस्वीरों के बारे में-

 
तस्वीर में नजर आ रहा गोल्डन जेट असल में डेसो फैल्कन 900बी है।

सोने की कार की तस्वीर एक ऑस्ट्रलियाई वेबसाइट पर प्रकाशित हो चुकी है।

डॉलर्स की गड्डियों की तस्वीर ‘द मनी म्यूजियम ऑफ फेडरल रिजर्व बैंक ऑफ शिकागो’ की वेबसाइट पर इस्तेमाल हो चुकी है। 

वहीं बक्से में हीरों वाली तस्वीर यहां प्रकाशित हो चुकी है।

वेबदुनिया की पड़ताल में पाया गया है कि वायरल हो रही पोस्ट के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है। ताबूत में नजर आ रहा व्यक्ति कुवैत का नहीं बल्कि त्रिनिदाद एंड टोबागो का है।
 


वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी