मुखिया कोई भी हो, उसे अनदेखा करना मुश्किल है। और जब बात हो कैनेडा के मुखिया यानि प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की, तो यह बिल्कुल असंभव है। खास तौर से तब, जब वे खुद आपके पास आकर हाथ मिलाने की दरकार करें...आपको लग रहा होगा, क्या अजीब बात है... लेकिन इस वीडियो को देखने के बाद सारा माजरा आपको समझ आ जाएगा...