इस घटना के बाद, चुनाव आयोग ने मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय, विशेष पर्यवेक्षक अजय नायक और विशेष पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दुबे से शुक्रवार शाम तक रिपोर्ट मांगी थी।
इस बीच केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने भी ममता पर कथित हमले को लेकर कहा कि केवल पर्यवेक्षक ही नहीं बल्कि आम लोग भी ऐसा ही सोचते हैं कि यह एक नाटक है। ममता बनर्जी की पार्टी के लोग, पश्चिम बंगाल की जनता और पुलिस सबका यही मानना है।