चुनाव आयोग ने बंगाल के DGP का किया तबादला, IPS नीरजनयन संभालेंगे जिम्मेदारी

Webdunia
मंगलवार, 9 मार्च 2021 (21:39 IST)
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के पुलिस महानिदेशक वीरेंद्र को तत्काल प्रभाव से हटाने का आदेश दिया और उनके स्थान पर पी नीरजनयन की नियुक्ति की।
ALSO READ: J&K: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, अल बद्र चीफ आतंकी गनी ख्वाजा ढेर
आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव को भेजे निर्देश में कहा कि वीरेंद्र को ऐसा कोई पद नहीं दिया जाना चाहिए जो प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से चुनावों से जुड़ा हो। राज्य में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के बाद फैसला किया गया।
ALSO READ: West Bengal Election 2021 : बाहरी बताने वालों पर जमकर बरसीं ममता, गुजरात से आए बंगाल में कैसे हो गए स्थानीय
चुनाव आयोग ने कहा कि आयोग के आदेश का अनुपालन तत्काल किया जाए। पत्र में कहा गया कि आयोग को बुधवार सुबह 10 बजे तक अनुपालन के बारे में जानकारी दी जाए। पश्चिम बंगाल में 8 चरणों में मतदान की शुरुआत 27 मार्च को होगी और चुनाव 29 अप्रैल को संपन्न होंगे। 
ALSO READ: सीएम पद से इस्‍तीफे के बाद क्‍या त्र‍ि‍वेंद्र सिंह रावत को केंद्र में मिल सकती है भूमि‍का?
चुनाव आयोग के विशेष पर्यवेक्षक अजय नायक और पुलिस पर्यवेक्षक विवेक दूबे पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए शुक्रवार को कोलकाता पहुंचे थे। चुनाव आयोग ने कहा था कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में सभी मतदान केंद्र संवेदनशील हैं और वहां केद्रीय बल तैनात किए जाएंगे। 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख