Reliance Industries मीडिया की सुर्खियों में अव्वल, SBI दूसरे स्थान पर

Webdunia
मंगलवार, 13 दिसंबर 2022 (20:45 IST)
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. मीडिया में चर्चा और सुर्खियों में बनी रहने वाली कंपनी के रूप में शीर्ष पर है। इस मामले में भारतीय स्टेट बैंक (SBI) दूसरे स्थान पर है। आय, लाभ और बाजार मूल्यांकन के हिसाब से रिलायंस देश की सबसे बड़ी कंपनी है।
 
विजिकी न्यूज मेकर्स की इस साल की रिपोर्ट में कहा है कि शीर्ष पांच कंपनियों की सूची में रिलायंस और एसबीआई के अलावा आईसीआईसीआई बैंक लि., भारती एयरटेल लि. और पेटीएम का संचालन करने वाली वन 97 कम्युनिकेशंस लि. शामिल हैं।
 
यह रैंकिंग विजिकी के ‘न्यूज स्कोर’ पर आधारित है। इसके तहत खबरों, सुर्खियों और खबर को प्रकाशित प्रसारित करने वाले मीडिया संस्थानों की पहुंच का विश्लेषण करके यह आकलन किया जाता है कि संबंधित ब्रांड और व्यक्ति कितनी चर्चा में है।
 
विजिकी की artificial intelligence और मशीन लर्निंग प्रौद्योगिकी के जरिए ‘ऑनलाइन’ प्रकाशित-प्रसारित करने वाले 4,00,000 से अधिक वेबसाइट की 5 करोड़ से अधिक खबरों को एकत्रित किया गया। रिपोर्ट में विश्लेषण के लिए 1,000 से अधिक भारतीय कंपनियों पर गौर किया गया है।
 
रिलायंस इंडस्ट्रीज इस साल 92.56 ‘न्यूज’ अंक के साथ पहले स्थान पर है। इसके साथ यह पहली कंपनी बनी है, जिसने 90 अंक की सीमा पार की है। वर्ष 2021 में कंपनी को 84.9 अंक मिले थे।
 
विजिकी का ‘न्यूज स्कोर’ कृत्रिम मेधा (AI), मशीन लर्निंग और मीडिया इंटेलिजेंस का उपयोग कर ब्रांड और व्यक्तियों के लिए समाचारों में चर्चा में होने की स्थिति का पता लगाने का दुनिया का पहला मानकीकृत पैमाना है।
SBI Bank
इसमें खबरों की संख्या, सुर्खियां और उसकी पहुंच खबरों को प्रकाशित प्रसारित करने वाले संस्थानों की पहुंच तथा उस खबर को पढ़ने वाले पाठकों की संख्या को ध्यान में रखा जाता है। इसमें कंपनियों को 0 से 100 अंक के बीच दिए जाते हैं।
 
यह लगातार तीसरा साल है जब रिलायंस विजिकी की ‘सुर्खियों’ में बने होने की रैंकिंग में पहले पायदान पर है।
 
सूची में भारतीय स्टेट बैंक दूसरे, आईसीआईसीआई बैंक तीसरे, भारती एयरटेल चौथे और वन 97 कम्युनिकेशंस 5वें स्थान पर हैं।
 
रिपोर्ट के अनुसार सूची में शामिल ये कंपनियां निवेश, अधिग्रहण, भागीदारी और विभिन्न पहल जैसे कारणों से सुर्खियों में रही हैं। जैसे रिलायंस ने मंदारिन ओरिएंटल, एडवर्ब टेक्नोलॉजीज, कैम्पा कोला जैसे ब्रांडों के अधिग्रहण से लेकर 3.5 लाख करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा की।
 
एसबीआई ने भी विभिन्न कंपनियों में निवेश किए और समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए। साथ ही कर्ज को बट्टे खाते में डालने से भी यह चर्चा में बनी रही।
 
सूची में इन्फोसिस छठे, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड सातवें, हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचडीएफसी लि.) आठवें, मारुति सुजुकी इंडिया नौवें, टाटा मोटर्स दसवें और एचडीएफसी बैंक 11वें स्थान पर रखा गया है।
 
हाल ही में सूचीबद्ध स्टार्टअप जोमैटो 12वें, विप्रो 13वें, एक्सिस बैंक 14वें, एनटीपीसी 15वें, टाटा स्टील 16वें, आईटीसी 17वें और लार्सन एंड टुब्रो 18वें स्थान पर है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख