Yoga for hair growth webdunia : बालों की समस्या अब आम हो चली है। इसका कारण शहर का प्रदूषण, धूल, धुवां और दूषित भोजन-पानी। हालांकि बाल झड़ने का एक और कारण है- तनाव और अन्य मानसिक परेशानियां। बाल झड़े नहीं, काले और घने बने रहे इसके लिए कौन से योगासन करना चाहिए?
रोजाना 4 मिनट करें ये 5 योगासन
1. व्रजासन :- पैरों की एड़ी-पंजे को दूर कर पुट्ठे फर्श पर टेक दिए जाते हैं, किंतु दोनों घुटने मिले हुए होना चाहिए, इस स्थिति को भी वज्रासन कहा जाता है।
4. शीर्षासन :- किसी दीवार के सामने मुंह करके वज्रासन में बैठ जाएं। फिर मस्तक को दीवार के पास भूमि पर टिकाते हुए फिर हाथों की कोहनियां जमीन पर टिकाएं। फिर हाथों की अंगुलियों को आपस में मिलाकर ग्रिप बनाएं, तब सिर को ग्रिप बनी हथेलियों के पास भूमि पर टिका दें। इससे सिर को सहारा मिलेगा। फिर घुटने को जमीन से उपर उठाकर पैरों को लंबा कर दें। फिर धीरे-धीरे पंजे टिके दोनों पैरों को पंजों के बल चलते हुए शरीर के करीब अर्थात माथे के नजदीक ले आते हैं और फिर पैरों को घुटनों से मोड़ते हुए उन्हें धीरे से ऊपर उठाते हुए सीधा कर देते हैं तथा पूर्ण रूप से सिर के बल शरीर को टिका लेते हैं। ऐसी स्थिति में आपकी पीठ दीवार के सहरे टीक जाएगी।