लादेन का ठिकाना आकर्षण का केंद्र

बुधवार, 4 मई 2011 (08:19 IST)
FILE
अमेरिका ने कुख्यात आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को जिस शानदार भवन में मार गिराया गया, वह लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया है।

अमेरिका के विशेष बल की कार्रवाई में लादेन के मारे जाने के एक दिन बाद विदेशी और स्थानीय पत्रकारों को वहाँ जाने की इजाजत दी गई। हालांकि उन्हें परिसर के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई।

सेना ने आज शाम परिसर को सील कर दिया और इसे पुलिस को सौंप दिया। किसी को अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई हालांकि पत्रकार पास की अन्य इमारतों से इसकी तस्वीरें ले सकते थे।

बड़ी संख्या में आम लोग भी परिसर के पास पहुंचे। उनका कहना था कि गोलीबारी और चार हेलिकॉप्टरों की आवाजों से वे सब दहशत में थे। मकान दुरुस्त दिख रहा है और गोलीबारी में उसे नुकसान होने के कोई संकेत नहीं दिख रहे थे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें