Shri Krishna Mangal Aarti: प्रत्येक देवी और देवता की मंगल आरती होती है। भगगाव श्री कृष्ण की भी मंगल आरती गायी जाती है। मंगल या मंगाला आरती को भोर की आरती कहते हैं। इस आरती से निद्रा में सोए हुए देवता को जगाया जाता है। मंगला आरती किसी भी मंदिर की पहली आरती है, जो कि ब्रह्म मुहूर्त में की जाती है और इस आरती का खास महत्व होता है।
भगवान श्रीकृष्ण की मंगल आरती | Mangal Aarti of Lord Shri Krishna