सबसे ऊँची चोटी का नाम माउंट ओबामा!

एंटीगुआ के प्रधानमंत्री बाल्दविन स्पेंसर अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति बराक ओबामा के सम्मान में द्वीप की सबसे ऊँची पर्वत चोटी का नाम बदलकर 'माउंट ओबामा' रखना चाहते हैं।

वर्तमान में यह पर्वत चोटी बोगी पीक के नाम से लोकप्रिय है और द्वीप के दक्षिणी स्थान पर इसकी ऊँचाई 396 मीटर है। इस पर्वत शिखर का उपयोग प्रसारण और दूरसंचार सेवा प्रदाताओं द्वारा किया जाता है।

राजनीतिक विश्लेषक एवेल ग्रांट का कहना है कि नाम में परिवर्तन करने से यह और अधिक पर्यटकों को आकर्षित कर सकेगा।

प्रधानमंत्री बाल्दविन स्पेंसर ने बुधवार को ओबामा को भेजे बधाई संदेश में इस योजना की घोषणा की।

वेबदुनिया पर पढ़ें