सत्तर के दशक की कंगना

PR
Kangna

‘वंस अपॉन ए टाइन इन मुंबई’ में 70 के दशक का समय दिखाया गया है जब रोमांस, स्मगलिंग, कैबरे और माफिया का जोर था। इस फिल्म में अजय देवगन, इमरान हाशमी और कंगना मुख्य भूमिकाएँ निभा रहे हैं।

बालाजी द्वारा निर्मित और मिलन लुथरिया द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कंगना बॉलीवुड दिवा रेहाना के रोल में दिखाई देंगी। फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि कंगना ने इस रोल के लिए जमकर मेहनत की है। उस दौर के लुक, ड्रेसेस और स्टाइल को अपनाने के लिए उन्होंने खूब अध्ययन किया।

दरअसल कंगना ने यह रोल इसीलिए स्वीकारा था क्योंकि यह उन्हें बेहद पसंद आया। इसलिए उन्होंने डायरेक्टर के अलावा खुद अपनी ओर से भी इस भूमिका को बेहतरीन बनाने की कोशिश की है।

कंगना की तारीफ करते हुए मिलन कहते हैं ‘किरदार को बेहतरीन बनाने के लिए कंगना ने खुद रुचि ली। मेहनत की। कंगना के चेहरे की खासियत है कि वे रोजाना अलग नजर आ सकती हैं। उनका लुक इस कदर बदल जाता है कि वे एक नई शख्सियत नजर आती हैं। इस फिल्म में वे एकदम नए रूप में नजर आएँगी।‘

30 जुलाई को रिलीज होने वाली इस फिल्म का कंगना बेसब्री से इंतजार कर रही हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें